
हैदराबाद ओमेगा हॉस्पिटल जबलपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क आर्थोपेडिक शिविर
डॉक्टर अमित जैन का प्रथम आगमन मनेंद्रगढ़ में
21 हजार से अधिक सफल सर्जरी का अनुभव
हैदराबाद ओमेगा हॉस्पिटल ने आगामी 25 मई, 2024 दिन शनिवार को सुबह 11 से 3 बजे तक निःशुल्क आर्थोपेडिक कैंप का आयोजन खान नर्सिंग होम (SPM हॉस्पिटल) विवेकानंद कॉलेज के पास, जे.के.डी. रोड, मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ किया जा रहा है। इस कैंप का उद्देश्य हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं का निदान और उपचार प्रदान करना है। कैंप में विख्यात ज्वाईंट रिप्लेस्मेंट सर्जन डॉ. अमित जय कुमार जैन (कोट वाले) उपलब्ध रहेंगे, जो मरीजों को उचित परामर्श निशुल्क देंगे।
हॉस्पिटल के एचओडी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, डॉ. अमित जयकुमार जैन ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों को उचित निशुल्क परामर्श उपलब्ध कराना है। मरीजों से अनुरोध है कि वे अपने पुराने मेडिकल रिकॉर्ड्स साथ लाएं। आपकी सेहत, हमारी प्राथमिकता।
राजेश सिन्हा 8319654988