
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में वर्षा ऋतु उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
नन्हे-मुन्नों ने रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच नृत्य कर मन मोहा
एमसीबी :- मनेंद्रगढ़ के ख्यातिप्राप्त शिक्षण संस्थान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी कक्षाओं द्वारा वर्षा ऋतु उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी से केजी-2 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने इस रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेकर उत्सव को यादगार बना दिया। बच्चों ने वर्षा ऋतु से संबंधित गतिविधियों में हिस्सा लिया और रिमझिम फुहारों के बीच नृत्य का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम की श्रृंखला में केजी-1 की कक्षा अध्यापिका श्रीमती रश्मि सोनी ने बच्चों को वर्षा ऋतु के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह मौसम हमें प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करना सिखाता है। इस दौरान उन्होंने वर्षा ऋतु में उपयोग होने वाली वस्तुओं जैसे रेनकोट, छतरी, गम बूट्स आदि की जानकारी भी दी। बच्चों ने रंग-बिरंगे रेनकोट और छतरियों के साथ वर्षा गीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की थीम ‘Listen to the Rhythm of the Falling Rain’ रखी गई थी, जिसके अंतर्गत शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न कक्षा-आधारित गतिविधियां भी संचालित की गईं। बच्चों ने मिट्टी की सौंधी खुशबू, हरियाली और प्रकृति की सुंदरता का अनुभव करते हुए रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु उत्सव केवल खेलने-कूदने का अवसर नहीं, बल्कि प्रकृति की सुंदरता और ऋतुओं के महत्व को समझने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस मौसम की बूंदें हमें धैर्य, प्रसन्नता और प्रकृति से प्रेम करना सिखाती हैं। बच्चों ने अपनी मुस्कुराहटों, ऊर्जा और कलात्मक प्रस्तुतियों से इस आयोजन को अद्वितीय बना दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती पूनम सिंह ने शिक्षिकाओं और अभिभावकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता, सहयोग की भावना और सृजनात्मकता विकसित करते हैं। उन्होंने प्री-प्राइमरी शिक्षिकाओं श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती अलविना कंडोथ, सुश्री कुसुम तिवारी एवं समन्वयक श्रीमती पूनम तिवारी के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में वरिष्ठ हिंदी शिक्षिका सुश्री नीरू सिंह द्वारा रचित बाल साहित्य ‘बंदर की बारात’ का विमोचन विद्यालय प्राचार्य डॉ. तिवारी द्वारा किया गया, जो बाल पाठकों के लिए एक रोचक एवं शिक्षाप्रद पुस्तक है।
अंत में, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं ऋतुजनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला भी रहा।
राजेश सिन्हा,8319654988