
जिला क्रिकेट संघ के सभी वर्ग के ट्रायल संपन्न, 15 सितंबर से अंडर-19 कैंप शुरू
मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के आदेशानुसार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 एवं सीनियर वर्ग के सभी ट्रायल संपन्न हुए। इन ट्रायल की निगरानी सीएससीएस से आए आब्जर्वर शेख अनवर ने की।
ट्रायल के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रैना, सचिव आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित चावड़ा, विनोद जायसवाल, शारदा मरावी, रमणीक सिंह रैना, किसन केवट और अखंड प्रताप सिंह मौजूद रहे।
जिले सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी वर्गों में खिलाड़ियों का फिटनेस, बल्लेबाजी और गेंदबाजी का परीक्षण किया गया। प्रत्येक वर्ग से 30 खिलाड़ियों को कैंप में शामिल किया जाएगा, जहां से आगे 16 खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया जाएगा।
जिला क्रिकेट संघ ने जानकारी दी कि अंडर-19 खिलाड़ियों का कैंप 15 सितंबर से प्रारंभ होगा।
राजेश सिन्हा 8319654988