जन्मदिन को सेवा का पर्व बनाया, नेत्रहीन बच्चों संग बांटी खुशियां
मनेंद्रगढ़।मारवाड़ी युवा मंच तेजस्विनी शाखा की अध्यक्ष श्वेता पोद्दार ने अपने जन्मदिन को सेवा, संवेदना और सामाजिक सहभागिता के रूप में मनाते हुए आमाखेरवा स्थित नेत्रहीन विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के साथ समय बिताया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में निवासरत लगभग 60 दिव्यांग नेत्रहीन बच्चों को ठंड से बचाव के लिए जैकेट एवं स्वेटर वितरित किए तथा सभी बच्चों को स्वल्पाहार भी कराया।
गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। बच्चों ने पूरे उत्साह और उल्लास के साथ इस अवसर को मनाया, जिससे विद्यालय परिसर में आत्मीयता और अपनत्व का वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर श्वेता पोद्दार ने कहा कि नेत्रहीन बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाना उनके लिए अत्यंत गौरव और भावनात्मक क्षण है। उन्होंने कहा कि हम उनके दुख को पूरी तरह समझ नहीं सकते, लेकिन उनके साथ खुशियों के पल साझा कर सकते हैं। यह मेरे जीवन का सबसे अविस्मरणीय अनुभव है, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी। बच्चों के चेहरों पर दिखी प्रसन्नता ही इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता है।
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सेवा, सहभागिता और मानवीय संवेदनाओं का संदेश भी दिया गया। संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें समाज से जुड़ाव का एहसास होता है।
इस अवसर पर तेजस्विनी शाखा की सदस्य संगीता शर्मा, रमा अग्रवाल, सतिया शर्मा, रघुनाथ पोद्दार सहित संस्था के प्राचार्य संतोष चढोकर, शिक्षक राकेश गुप्ता, गोपाल जी तिवारी, योगेश प्रसाद अग्निहोत्री, टकेश्वर यादव, रामनारायण कश्यप, तथा प्रतीक कुमार, राहुल कुमार, रणजीत सिंह, सुरेश प्रसाद, बबली देवी एवं अंकित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा 8319654988


