सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समय सीमा पर हो पूर्ण – कलेक्टर
एमसीबी 24 मई 2024/कलेक्टर एवं जिला परियोजना निदेशक नीतेश कुमार उपाध्याय ने विभिन्न विभागों की बिंदुवार गहन समीक्षा की जिसमे प्रधान मंत्री आवास योजना, एन0आर0एल0एम, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यों और उपयोगिता की समीक्षा की गई। बैठक में सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा पर पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर सभी तकनीकी सहायको को स्पष्ट निर्देश दिए की लक्षित परिवारों के आवास शीघ्र पूर्ण कराए जाएं साथ ही जो हितग्राही आवास निर्माण में रुचि नही ले रहे उनके साथ समन्वय करें एवं जिन हितग्राहियों के द्वारा राशि का दुर्प्रयोग किया गया है उन पर वसूली की कार्यवाही की जाये।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत सभी ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य उनकी जियो टैगिंग एवं ओडीएफ प्लस बनाए जाने की कार्यवाही शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ग्रामों में डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं पृथककरण यूजर चार्ज पर विशेष कार्य करने की आवश्यकता है । प्लास्टिक प्रबंधन इकाई का संचालन, एफएसटीपी प्लांट का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
मनरेगा योजना अंतर्गत जल संरक्षण जल संवर्धन को दृष्टिगत रखते हुए कार्यों की स्वकृति एवं गुणवत्ता अनुरूप अमृत सरोवरों हेतु स्थल चयन निर्धारित माप दंड अनुरूप चयन कर भरतपुर में लेवर बढ़ने हेतु निर्देशित किया गया
एन0आर0एल0एम के तहत स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन की प्रोफ़ाइल लोकोस एप्प में अपडेट करने, सामुदायिक कैडर राउंड चलाने की आवश्यकता एवं इंटरनल सामुदायिक कैडर तैयार करने के निर्देश दिए गए। ग्राम संगठन, संकुल संगठन भवन की उपलब्धता की जानकारी ली गई एवं आवश्यकता अनुसार मनरेगा एवं अन्य कन्वर्जन के माध्यम से निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। उत्पादन समूह के साथ काम करने के निर्देश एवं महिला लखपति के की कार्ययोजना तैयार करने की निर्देश। संख्यात्मक की जगह गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के स्पस्ट निर्देश दिए गए हैं।
समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।