
जिला एमसीबी नपा और नपं के कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर 29 जुलाई 2024 को हड़ताल पर जाने के लिए किया गया बैठक
एमसीबी :- जिला एमसीबी नपा और नपं वे कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 29 जुलाई 2024 को हड़ताल पर जाने के लिए किया गया बैठक प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 29 जुलाई को एक दिन की हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। जिसमे समय पर बेतन और ops लागू करने के लिए एक दिवस का हड़ताल में जाने के लिए निर्णय लिया गया है जिसका समर्थन करने ले लिए एमसीबी जिला के नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष संजय पाण्ड्य के नेतृत्व में नपा मनेंद्रगढ़ में कर्मचारियों के बैठक किया गया जिसको सफल बनाने के लिए सभी के साथ बैठक किया गया जिसमें समय से वेतन न मिलने और पुरानी पेंशन लागू नहीं होने को लेकर एक दिवस के हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी से चर्चा किया गया जिसमें नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष संजय पांडेय जिला उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव जिला महामंत्री मोहम्मद अफजल जिला कोषाध्यक्ष अजय तिवारी जिला सचिव अविनाश जैसवाल सभी पदाधिकारियों सहित इंजीनियर पवन साहू, अजय पैकरा,विकाश मिश्रा,अशोक सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक पवन खरे,रंजीता बड़ा,सुशील कुमार,बलिराम,धीरज कौशिक,अर्चना सिंह, आनंद मरकाम,बिंद्रा प्रशाद, विजय नगर पंचायत लेडरी,खोंगापानी,झगड़ा खांड के कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा 8319654988