
भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न
मनेंद्रगढ़ एमसीबी।भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर आज राजीव वाटिका (खेड़िया टॉकीज के पास) में जिला कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों ने भाग लेते हुए देश को 21वीं सदी की ओर अग्रसर करने वाले दूरदर्शी नेता, तकनीकी क्रांति के जनक एवं युवा शक्ति के प्रेरणास्त्रोत रहे राजीव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की, सभी ने उनके विचारों और नीतियों को स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि राजीव जी का सपना समृद्ध, सशक्त और प्रगतिशील भारत हम सबकी प्रेरणा है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष अनिल प्रजापति, पूनम सिंह, बलबीर सिंह, रमेश यादव, सुरेंद्र पाल मखीजा, गीतिका चंदेल, मोहानी महतो, राधे मिश्रा, रामगोपाल यादव, निखिल यादव, सैफ नियाजी, गिरधर जायसवाल, नागेंद्र जायसवाल, शिवम् सिंह, विक्की दत्ता, विकास श्रीवास्तव, व्यंकटेश सिंह, एवं आशीष राय उपस्थित रहे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने इस श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।
राजेश सिन्हा 8319654988