
हाथियों के हमले में ग्रामीण की मौत
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने जताया शोक, वन विभाग पर ग्रामीणों का आक्रोश
मनेंद्रगढ़/एमसीबी।मनेंद्रगढ़ वन मंडल के केल्हारी परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कछौड़ टावरपारा में बीती रात हाथियों के हमले में एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की।
ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 11 से 12 बजे के बीच 12 हाथियों का दल गांव में घुस आया। हाथियों ने कई मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और खेतों में भी भारी नुकसान पहुंचाया। इसी दौरान एक ग्रामीण हाथियों के हमले का शिकार होकर मौत के मुंह में चला गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की ओर से न तो हाथियों की गतिविधियों की पूर्व जानकारी दी गई और न ही कोई निगरानी की व्यवस्था की गई। उनका कहना है कि यदि समय रहते चेतावनी दी जाती तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता था।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी ग्रामीणों ने ही विभाग को दी थी, लेकिन विभागीय टीम घटनास्थल पर सुबह करीब 3 बजे पहुंची। इस बीच ग्रामीण पूरी रात दहशत में रहे और अपने स्तर पर हाथियों को भगाने का प्रयास करते रहे।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों को लगातार जान-माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाए और हाथियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
राजेश सिन्हा 8319654988