
जिला क्रिकेट संघ कोरिया के ट्रायल्स की तिथि घोषित
मनेंद्रगढ़। आगामी सत्र 2026-27 के लिए जिला क्रिकेट संघ कोरिया (JCSK) द्वारा विभिन्न आयु वर्गों के ट्रायल्स आयोजित किए जा रहे हैं। यह ट्रायल्स स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राउंड, मनेंद्रगढ़ में होंगे।
संघ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार केवल वे खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे जिन्होंने पंजीयन (रजिस्टर्ड) एवं नवीनीकरण (रिनुअल) कराया हो। जिन खिलाड़ियों के जरूरी दस्तावेज अधूरे हैं, उन्हें ट्रायल्स से पूर्व जमा करना अनिवार्य होगा।
ट्रायल्स की तिथि इस प्रकार है –
U-14 वर्ग : 24 अगस्त (रविवार), सुबह 9:00 बजे
U-19 वर्ग : 31 अगस्त (रविवार), सुबह 9:00 बजे
U-23 व सीनियर वर्ग : 7 सितंबर (रविवार), सुबह 9:00 बजे
U-16 वर्ग : 14 सितंबर (रविवार), सुबह 9:00 बजे
संघ ने स्पष्ट किया है कि सभी खिलाड़ियों को सफेद ड्रेस एवं अपना व्यक्तिगत कीट साथ लाना अनिवार्य होगा।
ट्रायल्स के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रैना, सचिव आशीष अग्रवाल, मेंबर्स एवं चयनकर्ता विनोद जायसवाल, शारदा मरावी, अमित चावड़ा, गुरमीत सिंह, संजय सिंह तथा सहायक के रूप में रमणीक सिंह रैना, अखंड प्रताप सिंह एवं किशन केवट मौजूद रहेंगे।
जिले के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में इन ट्रायल्स को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
राजेश सिन्हा 8319654988