
“वर्कहॉलिक बनो, अल्कोहलिक नहीं” – प्रेरणादायक संदेश से उठी नई सोच
यवाओं को नशे से दूर रहकर मेहनत और अपने काम में डूबने की प्रेरणा देने वाला संदेश इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। संदेश में कहा गया है कि अगर नशा करना ही है, तो कामयाबी हासिल करने वाले काम का नशा करो, क्योंकि वही आपको नई ऊंचाई और आपके सपनों तक ले जाएगा।
शराब जैसी गलत लत इंसान के बनाए-बनाए काम को बर्बाद कर देती है, वहीं मेहनत का नशा जिंदगी संवार देता है। आज हर युवा के सामने दो रास्ते हैं—या तो शराब और नशे की गिरफ्त में आकर अपनी प्रतिभा को खो दें, या फिर कड़ी मेहनत और लगन से वर्कहॉलिक बनकर जीवन को नई दिशा दें।
यह संदेश समाज के हर वर्ग में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि सच्चा नशा मेहनत और सफलता की राह में ही छिपा है।