दैनिक दंबग स्वर के मनेन्द्रगढ़ एवं कोरिया संस्करण का हुआ भव्य विमोचन
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने किया शुभारंभ पत्रकारिता को बताया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ
एमसीबी :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ-साथ अब उत्तर छत्तीसगढ़ के जनपद मनेन्द्रगढ़ और कोरिया जिले से भी “दैनिक दंबग स्वर” का स्वतंत्र संस्करण प्रकाशित होने जा रहा है। इसका औपचारिक विमोचन शुक्रवार 24 अक्टूबर 2025 की शाम 3 बजे एमसीबी प्रेस क्लब पत्रकार भवन मनेन्द्रगढ़ में गरिमामय समारोह के बीच संपन्न हुआ। विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि भरतपुर–सोनहत विधानसभा के पूर्व विधायक गुलाब कमरों रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और “दैनिक दंबग स्वर” के मनेन्द्रगढ़ एवं कोरिया संस्करण का शुभारंभ किया।
पत्रकारिता को बताया समाज का आईना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुलाब कमरों ने कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है। निष्पक्ष और सशक्त पत्रकारिता ही लोकतंत्र की नींव को मजबूती प्रदान करती है। ‘दैनिक दंबग स्वर’ जैसे पत्र जब जनसरोकार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हैं, तो आमजन की आवाज शासन तक पहुंचती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह नया संस्करण क्षेत्र की जनभावनाओं को सशक्त मंच प्रदान करेगा और स्थानीय मुद्दों को निडरता से सामने लाएगा।
पत्रकारों और अतिथियों की रही गरिमामय उपस्थिति
विमोचन कार्यक्रम में नगर एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, साहित्यकार, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी ने “दैनिक दंबग स्वर” परिवार को नई पहल के लिए शुभकामनाएं दीं।
शकील अंसारी ने जताया आभार
कार्यक्रम का संचालन सौम्यता एवं सधे हुए शब्दों में किया गया।
अंत में एमसीबी / कोरिया ब्यूरो प्रमुख शकील अंसारी ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि, अतिथियों, पत्रकार साथियों तथा पाठकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ समाचार देना नहीं बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक सोच का संचार करना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रणजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रफीक मेमन, सुरजीत सिंह रैना, सिकन्दर खान, धीरेंद्र विश्वकर्मा, कृष्णा वस्त्रकार,अविनाश विश्वकर्मा, वकील अंसारी, आशीष खटीक, राहुल द्विवेदी, ऋषि शर्मा के साथ काफी संख्या में पत्रकार साथी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा,8319654988
