सोमवार की रात सरकंडा – कोनी के बीच मीडियाकर्मी से लूटपाट हो गई थी। उक्त मीडियाकर्मी के साथ बाइक सवार युवकों ने मारपीट कर उनका कैमरा, पेन ड्राइव, आधार व प्रेस कार्ड तथा 5 हजार छीनकर भाग निकले थे। पुलिस ने 24 घंटे के पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर लिया है। उक्त वारदात में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोनी क्षेत्र के अटल आवास निवासी पवन सोनी 61 वर्ष प्रेस फोटोग्राफर हैं। जो सोमवार दिनांक 14.06.2021 की रात्रिकालीन करीब 10.30 बजे प्रेस से घर लौटते समय बिलासपुर से रतनपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर लोधीपारा से आगे लूट का शिकार हो गए थे। तीन युवकों ने रास्ता रोककर उन्हें बाइक से गिरा दिया और मारपीट कर उनसे लूटपाट की। एसपी प्रशांत अग्रवाल को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने सरकंडा, कोनी व तारबाहर थाना सहित साइबर सेल को लुटेरों को पकड़ने के लिए लगाया। पवन सोनी ने हिम्मत दिखाकर एक लुटेरे को पकड़ लिया था। टीशर्ट व गमछा उनके हाथ आई तो बदमाश उसे छोड़कर भाग निकला। उक्त मामले में टीआई जय प्रकाश गुप्ता ने बताया की दोनों बाइक में 6 लोग गुड़ी से बिलासपुर कोरबा मार्ग पर डकैती की योजना बनाकर निकले थे। अमन साहू 19 वर्ष गुड़ी चौरापारा, तामेश्वर विश्वकर्मा 21 वर्ष गुड़ी, सुमित रजक 21वर्ष कृष्णा नगर दीपिका कोरबा व तीन नाबालिग हैं।