आजादी के पच्चहतरवें अमृतमहोत्सव मे हर घर तिरंगा कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया
गोरखपुर सहजनवा इण्डिया ग्लाइकॉल लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला मजिस्ट्रेट सहजनवा श्री सुरेश राय व विशिष्ट अतिथि सहायक अबकारी आयुक्त श्री एस के सिंह थे,एव कार्यक्रम की अध्यक्षता प्लांट मैनेजर एपी मिश्रा ने किया। प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा एव वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह के साथ बिजनेस हेड के निर्देश पर आईजीएल के तीन सौ श्रम योद्धाओं को तिरंगा भेंट किया और आग्रह किया और कहा हर गांव हर गली हर घर मे इसे आज से सत्रह अगस्त तक फहराये।बड़े तिरंगे को लेकर जहां एसडीएम सहजनवा के साथ सहायक अबकारी आयुक्त ,यूनिट हेड के साथ प्रबंधक प्रशासन डा सुनील कुमार मिश्रा ,संजय मिश्रा, रामेश्वर सिंह , शैलेन्द्र सिह ने श्रम योद्धाओं का नेतृत्व किया। तत्पश्चात सभी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम साहब ने पीएम व सीएम योगी के नेतृत्व को समुचे राष्ट्र के साथ जन जन मे अलख जगाने वाला व स्वतंत्रता संग्राम के शुर वीरों महान योद्धाओं के बलिदानों व सहादत के बाद् हमे प्राप्त हुआ। इसे हमे पूरे सम्मान व आदर सहित अपने अपने घरों मे फहरा कर आजादी का 76 वा अमृत महोत्सव पूर्ण उत्साह व जिम्मेदारी के साथ मानते हुए भारतीय नागरिक होने की भूमिका निभाएं। मुख्य अतिथि ने बिजनेस हेड एस के शुक्ल के इस प्रयास को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत अभिन्दनीय बताते हुए धन्यवाद दिया।विशिष्ट अतिथि सहायक अबकारी आयुक्त ने सबको राष्ट्र के प्रति नैसर्गिक दायित्व का एहसास कराते हुए इस आयोजन को उत्सव् की तरह करने के प्रयास को शानदार बताते हुए अद्भुत बताया।यूनिट हेड ने एपी मिश्रा जी ने हर घर तिरंगा अभियान को आजादी के पच्चहतरवें महोत्सव को स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के प्रति आदर व राष्ट्रभक्ति का अनूठा अद्भुत महोत्सव की संज्ञा देते हुए देश व प्रदेश के नेतृत्व को राष्ट्रवाद का अलख जगाने वाला शानदार महोत्सव की संज्ञा देते हुए आयोजन के प्रति प्लॉन्ट की प्रतिबद्धता बताया।प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर रामेश्वर सिंह, एस के सिंह,अखिलेश शुक्ला,डा के के सिंह,धीरेन्द्र पाण्डेय सुरक्षा अधिकारी संतोष चतुर्वेदी,सुनील यादव,शब्बीर अहमद के साथ सुरक्षा के सभी सदस्य व श्रमयोद्धा उपस्थित रहे।संचालन आत्मा नन्द सिह ने किया।
राजेश सिन्हा