
मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ एवं जन जागृति मनेंद्रगढ़ द्वारा खेल प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित
मनेंद्रगढ़ । राष्ट्रीय खेल दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ एवं जन जागृति मनेंद्रगढ़ के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर एथलेटिक्स ,जूडो कराटे ,शतरंज एवं महिला सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को एक मंच पर आमंत्रित किया गया। प्राचार्य सत्येंद्र सिंह , पीटीआई सुमित जयसवाल के निर्देशन में संपन्न सम्मान समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन हसदेव क्षेत्र के अध्यक्ष सीएम तिवारी , मुख्य अतिथि रेलवे सुरक्षा बल मनेंद्रगढ़ से श्रीमती सुनीता मिंज, नैना सिंह, विशिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रमेश समानता एवं साहित्यकार वीरेंद्र श्रीवास्तव , पूर्व फुटबॉल एवं बैडमिंटन के सुप्रसिद्ध 75 वर्षीय खिलाड़ी माइकल बड़ा, उड़न सिख मिल्खा सिंह से सम्मानित हो चुके इस क्षेत्र के बंसी लाल यादव, , नंदलाल सिंह , साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के पूर्व व्यक्तिगत विजेता व क्षेत्र के वरिष्ठ खिलाड़ी शिव नारायण सिंह स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक, रमेश सामंत उपस्थित थे । स्कूल की बालिकाओं द्वारा बैंड बाजे के साथ मार्च पास्ट करते हुए सम्मानीय अतिथि को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया पुष्पगुच्छ से अतिथियों का सत्कार किया गया सरस्वती मां के पूजन अर्चन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।क्षेत्र में विभिन्न खेलों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त खिलाड़ियों का परिचय जन जागृति मंच के संयोजक संतोष कुमार जैन, एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के परीक्षा प्रभारी टी विजय गोपाल राव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी सतीश उपाध्याय ने किया ने किया। मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के सह सचिव खनूजा द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम हेतु भारतीय स्टेट बैंक का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है श्री रमेश सामंत साहब के मनेंद्रगढ़ शाखा में स्थापना के साथ ही समस्त स सकारात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों को आपका प्रोत्साहन सदैव प्राप्त होता रहता है।उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला द्वारा किया गया। अपनें उद्बोधन में श्रीमती सुनीता मिंज , एवं कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन के सीएम तिवारी ने उपस्थित छात्राओं को खेल के क्षेत्र में निरंतर अभ्यास करने एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सम्मान समारोह में बैकुंठपुर कोरिया से प्रकाशित दैनिक सम्यक क्रांति के संपादक एस के रूप को खेलों से संबंधित समाचार के प्रकाशन हेतु संस्था द्वारा खेल रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया, 14 वर्ष वर्ग के शतरंज खिलाड़ी आर्यदीप खनूजा, राज्य स्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता हेतु चयनित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग की 7 छात्राओं एवं शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए रानी गुप्ता एवं अन्य को स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक, रेलवे सुरक्षा बल मनेंद्रगढ़ प्रभारी श्रीमती सुनीता मिंज,
ने सम्मानित किया। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मीडिया प्रभाग से वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के कोरिया जिला अध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी , अरुण श्रीवास्तव, मनीराम सोनी, विनय पांडे, संपादक एस के रूप बैकुंठपुर उपस्थित थे ।आमंत्रित अतिथियों का आभार, मंगलू राम अकेला सुनील गोपाल राव , तथा कार्यक्रम का संचालन सतीश उपाध्याय ने किया। सम्मान समारोह को सफल बनाने में अनुशासन समिति के अशोक साहू ,पीटीआई सुमित कुमार जयसवाल , आईटी प्रभारी श्री केवट साहब का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
राजेश सिन्हा