सामाजिक कार्यकर्ता ने कलेक्टर परिसर पर ही बैठ गया धरने पर कार्रवाई की बात पर मामला हुआ शांत
मनेंद्रगढ़ एमसीबी कलेक्टर कार्यालय में हुए जनदर्शन का मामला जहां सामाजिक कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता ने नेशनल हाईवे में चल रहे शराब वार पर कार्रवाई को लेकर आया हुआ था जहां जनदर्शन सवाल पूछने पर अपर कलेक्टर नयनतारा तोमर जनदर्शन छोड़ चली गई जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता ने कलेक्टर परिसर पर ही धरने पर बैठ गया जिस पर पीएस ध्रुव कलेक्टर एमसीबी ने चेंबर में बुलाकर नियमता कार्यवाही करने की बात कही जिस पर मामला शांत हुआ
राजेश सिन्हा