राज्यपाल ने सहायक उप निरीक्षक अरविंद शर्मा को पुलिस पदक से किया सम्मानित
बेमेतरा- छत्तीसगढ़// गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा जिले के सहायक उप निरीक्षक अरविंद शर्मा को सराहनीय सेवा पुलिस पदक मिलने पर मेडल लगाकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा आई कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.) ने कहा कि बेमेतरा जिले के लिए गौरव का विषय है कि बेमेतरा पुलिस सउनि. अरविंद शर्मा को माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा सराहनीय सेवा पुलिस पदक मिलने पर एसपी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई देते हुए कहा कि इकाई में पदस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी क्षमता के अनुरूप उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करना चाहिए। इनके उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए बधाईया एवं शुभकामनाएं दी । तथा एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी एवं थाना प्रभारी बेमेतरा अंबर सिंह भारद्वाज ने भी कार्यो की सराहना करते हुए बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
राजेश सिन्हा