जातिवाद से ऊपर उठे और सनातनी बने- डॉ रश्मि सोनकर
मनेन्द्रगढ़ एमसीबी/अब हमें जाति बंधन तोड़कर समरस होने की और आदर्श विवाह यानी बिना खर्च के विवाह की आवश्यकता है इसके लिए प्रबल स्त्री फाउंडेशन सदैव तत्पर है
हसदेव गंगा तट पर आयोजित विजातीय विवाह जिसमें लड़का ब्राह्मण और लड़की पनिका समाज की है के आदर्श विवाह के अवसर पर संस्था अध्यक्ष डा.रश्मि सोनकर ने कहा कि आज हमारे हिन्दू समाज को जाति बंधन तोड़ने की सख्त
आवश्यकता है इसके कारण हमारा समाज पिछड़ रहा है इस हेतु अंतरजातीय विवाह होने चाहिए और प्रयास होना चाहिए कि बहुत कम खर्च में विवाह संपन्न हो, आजकल की शादियां बहुत ही ज्यादा खर्चिली व दिखावटी होती जा रही है और बहुत अच्छा करने की होड़ सी मची है, ऐसे मे एक मध्यमवर्गीय व गरीब तबके के परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ने लगता है और गरीब वर्ग अपने जमीन तक को बेचने को तैयार हो जाता है, इसलिए दहेज व खर्चीले शादी के बजाय बेटी को पढ़ा दिखाकर सक्षम बनाये |
प्रबल स्त्री फाउंडेशन से लड़की के माता पिता ने आर्थिक सहायता मांगी तो सभी सदस्यों ने मिलकर मदद की व संस्था की अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर ने सोशलमीडिया के माध्यम से सहयोग मांगी जिसमे गुलाब चंद सोनी जी, अनूप ओझा, मनोज पुरबिया, गीतांजलि गज्जर, विनय पांडेय जी, सरिता तिवारी व अन्य सभी ने सहज रुप से सहयोग किया और मनेंद्रगढ़ की बेटी व दामाद को चांदी के सामान, बैग, वस्त्र – आभूषण, श्रृंगार के समान के साथ नगद राशि भेंट की और दामाद को समझाइश भी दी कि मनेंद्रगढ़ की बेटी के मान सम्मान पर आंच नही आना चाहिए व दोनों को कोर्ट मैरिज की भी सलाह दी, आज के विवाह आयोजन मे ममता नामदेव, शीला सिंह, गंगा ताम्रकार, सुनीता नेताम,शगुफ्ता बक्श,नीलम सोनी,मधु केसरवानी, प्रीति, ज्योति माझी व मृत्युंजय सोनी उपस्थित रहकर नव दंपति को आशीर्वाद दिये |
संपादक-राजेश सिन्हा