
13 मार्च को शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष परिहार जिला बेमेतरा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं लेंगे बैठक
बेमेतरा। आगामी चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार का बेमेतरा जिला में 13 तारीख को स्थानीय विश्राम गृह में आगमन हो रहा है। साथ में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला एवं प्रदेश महामंत्री राजेश ठाकरे भी मौजूद रहेंगे। जिसको लेकर शिवसेना जिलाध्यक्ष दाऊराम चौहान ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर प्रदेशाध्यक्ष जिले में संगठन को मजबूत करने और चुनाव के संबंध में जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का बैठक लेंगे। वही इस बैठक में जिलाध्यक्ष ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को बैठक में उपस्थित होने के लिए अपील किया है।