अंडर 23 क्रिकेट का ट्रायल 13 जून को डोला ग्राउंड मेन रोड मनेन्द्रगढ़ में होगा संपन्न
मनेंद्रगढ़// बीसीसीआई के निर्देश और सीएससीएस के आदेश पर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर 23 क्रिकेट का ट्रायल डोला ग्राउंड मेन रोड मनेन्द्रगढ़ में 13 जून को प्रात: 6:30 बजे होने जा रहा है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव आशीष अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए संघ द्वारा वरिष्ठ खिलाड़ी एवं पीटीई विनोद जयसवाल सर एवं अमित चावड़ा को चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। सभी खिलाडिय़ों को प्रात: 6 बजे ग्राउंड पहुंचने की हिदायत दी गई है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रैना ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में खिलाडिय़ों को शामिल होने की अपील की है।
यह है नियमावली
सीएससीएस के द्वारा निम्नलिखित नियमावली जारी की गई है। जो इस प्रकार है।
1. ट्रायल के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2000 से 31 अगस्त 2004 के बीच रखी गई है। अर्थात 1 सितंबर 2000 के पूर्व जन्म लेने वाले और 31 अगस्त 2004 के बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे।
2. ट्रायल में खिलाडिय़ों को सफेद कीट में आना होगा। ट्रायल लाल ड्यूज बॉल से कराया जाएगा।
3. ट्रायल के पूर्व ही सभी खिलाड़ी का पंजीयन होना अनिवार्य है। सभी नए खिलाड़ी जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में 12 जून तक पंजीयन अनिवार्य रूप से करवा लें। पंजीयन का समय दोपहर 11 बजे से 1:30 बजे तक व शाम को 5 बजे से 8 बजे तक रहेगा। पंजीयन के समय पासपोर्ट साईज की फोटो एवं जन्म, शिक्षा आदि प्रमाण पत्र ओरिजनल लेकर आएं।
4. डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र बीसीसीआई के द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। अत: सभी के पास डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।
5. किसी प्रकार की इनक्वायरी के लिए जिला क्रिकेट संघ के शारदा मरावी सर 7389095757 से संपर्क करें।
राजेश सिन्हा 8319654988