निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सकों से आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 8 अगस्त
मनेंद्रगढ़, 30 जुलाई 2023/ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रावास-आश्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए “स्वस्थ तन स्वस्थ मन” योजनान्तर्गत पंजीकृत डॉक्टरों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण सह उपचार सुविधा उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। योजनान्तर्गत शिक्षा सत्र 2023-24 में जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता वाले छात्रावास और आश्रमों में स्थानीय स्तर पर अनुबंध के आधार पर स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने हेतु निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सकों (एमबीबीएस/बीएएमएस) से दिनांक 08 अगस्त 2023 सायं 5:30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। नियमों एवं शर्तों की अधिक जानकारी के लिए अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में कार्यालयीन समय में अवलोकन किया जा सकता है। जिले की वेबसाईट www.manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg. gov.in पर भी अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।