छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रामदेव जगते के मुख्य आतिथ्य में हुआ फुटबाल मैच का रोमांचक मुकाबला
विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पटेवा में विगत तीन दिनों से हो रहे फुटबाल मैच के रोमांचक मुकाबला पटेवा विरुद्ध बगइनार में मुख्य अतिथि रामदेव जगते, विशिष्ठ अतिथि अनिल कुशवाहा जी पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष , जोन प्रभारी बलंगी सचिन गुप्ता, आदिवासी कांग्रेस के ब्लॉक रघुनाथनगर अध्यक्ष रामसुंदर सिंह जी,अधिवक्ता विद्याचरण टेकाम जी, रघुवर सिंह जी, रामविचार सिंह आयाम जी, सिंहलाल सिंह, नितेश गुप्ता सेक्टर प्रभारी बलंगी,महाप्रसाद सिंह श्यामले,भोला सिंह जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का आयोजन कमेटी के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।ग्राम पटेवा के फुटबाल प्रतियोगिता में कुल ग्यारह टीम भाग ली थी।टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला बगईनार ने एक गोल से टुर्नामेट जीत गई। पटेवा उपविजेता रही। विजेता टीम को कमेटी की ओर से 4000 रुपए व सील्ड,उपविजेता टीम को 2000 रुपए व सील्ड व तृतीय टीम चरचरी को 500 रुपए इनाम दिया गया।मुख्य अतिथि रामदेव जगते के द्वारा विजेता टीम को 2000 ,उपविजेता टीम को 1000 व तृतीय टीम चरचरी को 500 रुपए ईमान दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन रामसुभग सिंह मरकाम जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धर्मेंद्र जायसवाल जी,बदरूज्मा जी,सुनील दोहरे जी, शिवब्रत सिंह,सत्रुधन सिंह,राजकुमार धुर्वे जी, मंदेश पोयम जी, सुबेर सिंह, सुबियर सिंह, सहित खेलप्रेमी दर्शक सहित हजारों लोग फाइनल टूर्नामेंट कार्यक्रम में उपस्थित रहे।