हर वोटर को केंद्र की योजनाओं की जानकारी दें
बैठक में बूथ मजबूत करने झारखण्ड से विधायक
विधायक कोचे मुंडा ने कार्यकर्ताओं को दिए भाजपा
भाजपा की विधायक प्रवास योजना के अंतर्गत 22 /8/23 दिन मंगलवार को झारखण्ड के रांची विधानसभा के तोरपा विधायक कोचे मुंडा भरतपुर -सोनहत बिधान सभा के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ मे विधान् सभा स्त्रीय बैठक, शोशल मीडिया समीक्षा,विधान सभा टीम एवं टोली के साथ सम्पर्क, विधान सभा स्त्रीय दीवार पेंटिंग अभियान की समीक्षा , अनऔपचारिक बैठक , शोशल मीडिया इंफ्लूनस के साथ बातचीत, विचार परिवार से सपर्क किया गया ।
वंही कुंवारपुर,कोटाडोल, जनकपुर, केलहारी, सोनहत, नागपुर मण्डल के प्रवास पर रहे। उन्होंने आयोजित मण्डल स्तरीय बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ से भरतपुर -सोनहत विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की तैयारियों पर चर्चा की।
प्रेस वार्ता में विधायक ने कहा कि आगामी दिनों में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जायेगी। कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत करें। हर मतदाता को भाजपा की केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना की जानकारी दे। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ में भाजपा को विजयी बनाने की शपथ लेकर कार्य करें। क्षेत्र के हर परिवार से, प्रवास के दौरान ग्रामीणों से भी विधायक ने मुलाकात की तथा कार्यकर्ताओ से जीवंत संपर्क बनाने अभी से जमीनी स्तर पर कार्य आरंभ करें। उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की ओर से पूर्ण रूप से केंद्रीय योजनाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार का उद्देश्य लोगों की सेवा करना नहीं बल्कि अपनी जेब भरना है। उन्होंने कहा की ईडी की कार्रवाई में केन्द्र का दखल नहीं । प्रदेश सहित सभी विधानसभा में बदलाव की लहर दिखी और जनता सरकार को बदलने के मुड़ मे आ गई है कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कियेअपने वादे पूरे नहीं किये, इससे लोगों में बेहद नाराजगी है।
उक्त प्रेस वार्ता मे भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी ने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की आगामी विधान सभा चुनाव की त्यारी को लेकर तीन महीने तक तन-मन-धन से जुट जाये तथा प्रदेश के साथ साथ विधान सभा मे पार्टी नके पक्ष मे एक अच्छा माहौल है जिससे लोग आज भारतीय जनता पार्टी की मुख्य धारा से आम जन जुड़ रही है जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी मे लोगो का आना प्रारम्भ हो गया है।