भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह का संवेदनसील व्यक्तित्व आया सामने,सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले युवक के शव को निजी एम्बुलेंस से पहुँचाया उसके गृह ग्राम
मनेंद्रगढ़ एमसीबी /छत्तीसगढ़ राज्य के नवीन जिले एमसीबी के भरतपुर सोनहत विधानसभा की विधायक रेणुका सिंह का मानवीय चेहरा सामने आया है वैसे तो रेणुका सिंह अपने तेज तर्रार व्यक्तित्व और बयानों के चलते हमेसा सुर्खियों में रहती है लेकिन इस बार उनका बहुत ही संवेदनशील चेहरा सामने आया है आपको बता दें कि बीते रविवार को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर के पास में एक नवयुवक की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रवेंद्र सिंह मरकाम पिता दयाराम सिंह मरकाम उम्र लगभग 22 वर्ष पछवारपारा ग्राम जनकपुर का था जिसके शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी ले जाया गया जिसके बाद पोस्टमार्टम और पंचनामा कराया गया चूंकि मृतक छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के जनकपुर का रहने वाला था इस कारण शव को जनकपुर तक ले जाने की कोई व्यवस्था नही की गई मृतक गरीब परिवार का था लेकिन जैसे ही उक्त घटना की जानकारी भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह को मिली तो उन्होंने तत्काल भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी उर्मिला नेताम के माध्यम से निजी एम्बुलेंस करवा कर मृतक के शव को उसके गृह ग्राम तक भेजवाया और उन्होंने कहा कि मैं सैदव अपने क्षेत्र की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हूँ चाहे दुख हो या सुख आप मुझे हमेशा अपने पास ही पाओगे।
read also -WhatsApp New Update