एमसीबी।पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कलेक्टर पर लगाए आरोप, कहा— दमनात्मक कार्रवाई से किसान परेशान
मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर (एमसीबी) जिले में धान खरीदी को लेकर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने एमसीबी कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कलेक्टर द्वारा की जा रही गलत एवं दमनात्मक कार्रवाई के कारण जिले भर के किसान भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि किसान अपनी मेहनत से उपजाई गई धान की फसल को समितियों में बेचने के लिए मजबूरन भटक रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक अव्यवस्था और दबावपूर्ण निर्णयों के चलते धान की खरीदी सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है।
साथ ही क्षमता के अनुरूप धान का उठाव नहीं हो रहा है, उन्होंने बताया कि धान का उठाव प्रभावित होने से समितियों में धान का भारी स्टॉक जमा हो गया है, जिससे समितियां जाम की स्थिति में पहुंच गई हैं। इसका सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है, जिन्हें कई दिनों तक अपनी उपज लेकर इंतजार करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर हालात इतने खराब हो गए हैं कि धान खरीदी पर अस्थायी रूप से रोक तक लगानी पड़ रही है।
पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसे में प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई किसानों की परेशानी को और बढ़ा रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और तत्काल प्रभाव से समाधान निकाला जाए, ताकि धान खरीदी व्यवस्था सुचारु हो सके और किसानों को राहत मिल सके।
गुलाब कमरो ने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो किसानों का आक्रोश और बढ़ सकता है।
राजेश सिन्हा 8319654988

