
लाभार्थी सम्मेलन सहित योग दिवस कार्यक्रम मे शामिल
एम सी बी // केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, माननीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार का दौरा कार्यक्रम मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी – भरतपुर मे दिंनाक 19/06/23 दिन – सोमवार को रात्रि आगमन एवं विश्राम एस ई सी एल गेस्ट हॉउस (लेदरी मे ) दिनांक 20/06/23 दिन -मंगलवार को दोपहर 12 बजे लाभार्थी सम्मेलन एवं वार्तालाप तथा शाम 3,40 से शाम जगन्नाथ यात्रा मे शामिल एवं जनसम्पर्क , शाम 5, .10 से प्रेस वार्ता शामली गेस्ट हॉउस चिरमिरी मे शाम् 6 से 8 बजे वरिष्ठ कार्यकर्ता परिचर्चा ,भोजन, तानसेन में तथा 8,15 रात्रि रवाना एस ई सीएल गेस्ट हॉउस (लेद री) 21 /6/ 23 बुधवार समय 6 से 8 बजे सुबह योग दिवस स्थान – हाई स्कूल ग्राउंड मे शामिल उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने दी।
राजेश सिन्हा 8319654988