रंग लाया विधायक कमरो का प्रयास, बहुप्रतीक्षित सडक़ के लिए 13 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर
मनेन्द्रगढ़। सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त
भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर विधानसभा क्षेत्र में सडक़ और मजबूतीकरण निर्माण कार्य हेतु 13 करोड़ 81 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। लंबे समय से सडक़ की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। विधायक कमरो ने कहा कि पक्की सडक़ बनने से क्षेत्र में विकास को पंख लगेंगे। विधायक कमरो की सराहनीय पहल पर विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली है। बटालियन पहुंच मार्ग से चिमटीमार होते हुए हस्तिनापुर तक मार्ग लंबाई 3.40 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य हेतु 5 करोड़ 1 लाख 46 हजार तक मनेन्द्रगढ़-केल्हारी-जनकपुर मार्ग के किलोमीटर 98/8 से 100/2 एवं 100/10 से 102/2 कुल 3 किलोमीटर में मजबूतीकरण निर्माण कार्य हेतु 7 करोड़ 99 लाख 35 हजार रूपए की प्रशासकीय मंजूरी शासन की ओर से प्रदान की गई है। सडक़ को विकास की धुरी मानने वाले विधायक कमरो का कहना है कि इसके बिना विकास की बात बेमानी है। विकास के लिए सडक़ों का होना अति आवश्यक है। विधायक ने कहा कि लंबे समय से बटालियन तक पक्की सडक़ की मांग की जा रही थी जिसे पहले ही मंजूरी प्रदान की जा चुकी है वहीं अब इसके आगे की सडक़ बनने से चिमटीमार और हस्तिनापुर के ग्रामीण भी जिला मुख्यालय सहज और सरलतापूर्वक आना-जाना कर सकेंगे। विधायक ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने प्रदेशवासियों को 15 सालों तक बनियादीसुविधाओं को लेकर तरसाया, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित मूलभूत सुविधाओं को संवेदनशील भूपेश सरकार ने सहजता से उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों की समस्याओं को जानने के लिए उनके घर पहुंची है और जो भी घोषणाएं और वायदे किए गए हैं सभी प्राथमिकता से पूरे किए जा रहे हैं। विधायक कमरो ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।
राजेश सिन्हा 8319654988