
नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का एक दिवस कार्यशाला पोड़ी मे
कार्यशाला मे स्वास्थ्य मंत्री का प्राप्त होगा मार्गदर्शन
कार्यशाला मे शामिल होंगे संगठन प्रभारी
एमसीबी:-भारतीय जनता प्रदेश संगठन् द्वारा त्रिस्त्रीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव हेतु एमसीबी जिला मे प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार एमसीबी जिला के चिरमिरी स्थित पोड़ी मंगल भवन मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होना है जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ नेता एमसीबी जिला के संगठन प्रभारी व बिधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा, छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्यामबिहारी जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व भरतपुर सोनहत की विधायक माननीय श्रीमती रेणुका सिंह, एवं नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एमसीबी के प्रभारी श्री हरपाल सिंह भामरा जी एवं एमसीबी जिला के जिलाध्यक्ष श्रीमती चम्पादेवी पावले जी का मार्गदर्शन प्राप्त होना है उक्त कार्यशाला मे भाजपा प्रदेश पदाधिकारी/कार्यसमिति सदस्य,
सांसद/पूर्व सांसद,विधायक/पूर्व विधायक/नगरीय निकाय के चुनाव प्रभारी,जिला संगठन प्रभारी/भाजपा जिला पदाधिकारी/ कार्यसमिति सदस्य/ स्थायी आमंत्रित सदस्य/विशेष आमंत्रित सदस्य,मंडल अध्यक्ष/महामंत्री/निवर्तमान मंडल अध्यक्ष/मंडल प्रभारी भाजपा, मोर्चा/प्रकोष्ठ प्रदेश पदाधिकारी/मोर्चा जिलाध्यक्ष/जिला महामंत्री,जिला पंचायत सदस्य,नगर पंचायत/जनपद पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष सभी अपेक्षित कार्यकर्ता कार्यशाला मे उपस्थित होंगे उक्ताश्य की जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने दी।
राजेश सिन्हा
83196 54988