
मेरे लिए मेरा तातापानी रानी कुंडी है – श्याम बिहारी जायसवाल।
आस्था, संस्कृति और विरासत का संगम है बुंदेली का रानी कुंडी तीर्थस्थल।
गंगा की तरह पवित्र है रानी कुंडी धाम का पानी, भूल और पापों से मुक्ति के लिए यहां किया जाता है स्नान – श्याम बिहारी जायसवाल।
चिरमिरी/एमसीबी:-आस्था, संस्कृति और विरासत से लवरेज एमसीबी जिले का रानी कुंडी मेला 15 सालों से लगातार विस्तार की ओर है। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले इस मेला में खेल, कला और भक्ति को प्रतियोगिता के रूप समाहित किया जाता हैं। प्रकृति की अलौकिक छटा के बीच भगवान भोलेनाथ का मंदिर और दो नदियों का संगम तथा गौमुख से निकलता पानी यहां की प्रमुख विशेषताओं में एक है। मेले के समापन अवसर में पहुंचे क्षेत्र के लाडले विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आज मुझे मुख्यमंत्री साय जी के साथ तातापानी महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन मेरे लिए मेरा तातापानी रानी कुंडी है। इस दौरान मंत्री ने मेले में आए आस पास के 50 किमी के श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और मकर संक्रांति की सबको बधाई दी। मंच से संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री थोड़े भावुक भी हुए, उन्होंने कहा कि समापन के दिन यहां इतनी संख्या में उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि रानी कुंडी का यह धाम बड़ी तेजी से विस्तार कर रहा है। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे राजनीति हो या जीवन हो सफलता जरूरी नहीं कि मिलेगी ही, लेकिन इससे जीवन समाप्त नहीं हो जाता है, आप बार बार गिरेंगे और जो गिरेगा वही उठेगा और सफलता उसी को मिलती है। आप देखे होंगे कि किसान की फसल खराब हो जाती है उसके बाद दुबारा फिर बीज लगाता है और फसल उगाने का काम करता है, किसान कभी हारता नहीं है ठीक उसी प्रकार रानी कुंडी समिति के लोगों ने कभी हार नहीं माना और आज की यह भीड़ इस बात का प्रमाण है। उन्होंने आगे कहा कि आज हमारी माता बहने मजबूत हुईं है। सबके खाता में 1000 रुपए सरकार दे रही है यानि 60000 हजार रुपए मिलेगा। हा लेकिन एक बात माता बहने ध्यान दे कि कम से कम 500 रुपए ही खर्च करे और 500 रुपए बचा कर रखे जो आगे काम आएगा। इसके साथ ही आगे कहा कि जीवन में खेलकूद का अलग ही महत्व है जहां एक ओर शरीर का विकास होता है वही नौजवान बुरी लतों से भी दूर होते है, हमारा मनेंद्रगढ़ विधान सभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहां विभिन्न जनजातियों के लोग निवास करते है। रानी कुंडी तीर्थ स्थल का यह धाम इसकी पवित्रता और आस्था से परिपूर्ण है और खासतौर पर यहां तीन दिवसीय मेले में पारंपरिक नृत्य और क्षेत्रीय खेल की प्रतियोगिता स्वच्छ समाज को आकर देने का काम कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रानी कुंडी तीर्थ स्थल के आयोजन समिति को समापन अवसर पर सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए 20 लाख रूपये से अन्य आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए देने की घोषणा की। उक्त समापन कार्यक्रम में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, ऊषा करियाम, श्रीमती सोनमती उर्रे, धरमपाल सिंह, हस्दो मंडल के पदाधिकारी सहित भाजपा के वरिष्ठ, कनिष्ठ व आस पास के ग्राम पंचायत के सरपंच, खेल प्रेमी, प्रतियोगिता में आए खिलाड़ी पुरुष एवं महिला वर्ग, विभिन्न नृत्य के कलाकार, समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालु मौजूद रहे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8319654988
राजेश सिन्हा