
Oplus_131072
एमसीबी जिले के सभी 10 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों की होगी जीत – लखन लाल श्रीवास्तव
कांग्रेस की सरकार पिछले 5 वर्षों में गांव के विकास को अवरोध किया पंचायत में भ्रष्टाचार का साम्राज्य स्थापित किया
एसीबी – भाजपा जिला पंचायत एमसीबी के संचालक व पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा लखन लाल श्रीवास्तव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बयान जारी करते हुए बताया कि एमसी जिले के सभी 10 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार विजई होंगे कांग्रेस के सभी दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ेगी मोदी की गारंटी हुआ विष्णु सरकार के सुशासन से सभी ग्रामीण प्रभावित हैं
छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से₹31 क्विंटल धान की खरीदी विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत₹1000 हर महीने भूमिहीन कृषि मजदूरों को ₹10000 सालाना तेंदूपत्ता पारिश्रमिक 4000 से बढ़कर 55 सौ रुपए प्रति मानिक बोरा के साथ-साथ प्रदेश में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास देने का कार्य कर अपने चुनावी वायदे को पूरा किया है
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार पिछले 5 वर्षों में गांव के विकास को अवरोध किया पंचायत में भ्रष्टाचार का साम्राज्य स्थापित किया पंचायत के स्वीकृत कार्य ठेकेदारों से कराया गया बर्मी खाद के नाम पर गोबर खरीदी में घोटाला गौठान घोटाला निर्माण कार्य के नाम पर एमडीएफ मद में घोटाला से आमजन परेशान रहा है साथ ही वह कांग्रेस प्रतिनिधियों के चाल व चरित्र से पूरी तरह परिचित है उनके इस गलत कार्य का बदला पंचायत चुनाव मे अवश्य लेने वाली है
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8319654988
राजेश सिन्हा