
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया प्री प्राइमरी कक्षाओं के नौनिहालों का दीक्षांत समारोह।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसमें कक्षा केजी-टू के छात्र-छात्राओं ने दीप ज्योति मंत्र का गायन किया, तत्पश्चात् विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा श्री राम एडुकेशनल ट्रस्ट एवं विद्यालय के अध्यक्ष सह इस पुनीत दिवस के मुख्य अतिथि श्री रमेश चंद्र सिंह, निदेशक श्री वेंकटेश सिंह एवं निदेशिका श्रीमती पूनम सिंह तथा प्राचार्य डॉक्टर बसंत कुमार तिवारी को तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के पश्चात कक्षा नर्सरी के नन्हे मुन्ने सितारों द्वारा वेलकम डांस की प्रस्तुति दी गई, इस शानदार प्रस्तुति के पश्चात कक्षा kg2 के विद्यार्थियों ने अपने माता- पिता एवम् शिक्षकों के लिए आभार गीत ‘ टू लिट्ल वर्ड्स’ गया इस सुमधुर गीत के पश्चात बच्चों ने ‘ सेव अर्थ’ विषय पर संवेदात्मक एकांकी की प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के पश्चात कक्षा के. जी. वन के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने दक्षिण भारतीय गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया,आकर्षक नृत्य के पश्चात शिक्षिकाओं ने बच्चों के लिए गीत ‘ वी लव यू चिल्ड्रन’ की सुमधुर प्रस्तुति दी इस प्रस्तुति के पश्चात केजी टू के विद्यार्थियों ने बच्चों में मोबाइल के द्वारा बढ़ते हुए नकारात्मक प्रभाव को दिखाने के लिए नाटक का मंचन किया, इस शानदार प्रस्तुति के पश्चात कक्षा यूकेजी के छात्र समर्थ द्विवेदी ने एवं छात्र क्रिस्टीका पूर्वी ने क्रमशः हिन्दी एवम् अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया। इन सभी के पश्चात कक्षा केजी टू के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया। इस शानदार प्रस्तुति के पश्चात कक्षा kg2 की छात्राओं ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि श्री रमेश चंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस बहु प्रतीक्षित क्षण में हम हमारे अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित करते हैं जिन्होंने हम पर भरोसा दिखाया और अंतहीन समर्थन दिया आज यह सभी ननिहाल प्री प्राइमरी कक्षाओं से एक नए सफर की ओर बढ़ रहे हैं जहां और भी नए अनुभव और सीखने के अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं यह छोटी-छोटी उपलब्धियां ही बड़े सपनों की नींव रखनी हैं आज आप ही प्राइमरी कक्षाओं से एक नए सफर की ओर बढ़ रहे हैं जहां हम अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वह इसी तरह मेहनत और लगन से आगे बढ़ते रहेंगे। मुख्य अतिथि के व्याख्यान के पश्चात प्राचार्य डॉ बसंत कुमार तिवारी ने भी छात्रों को अभी और छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस रोमांचक यात्रा के मार्गदर्शक सितारों को संबोधित करते हुए कहा कि जब ये छोटे-छोटे कदम पहली बार हमारे स्कूल में आए थे, तब वे एक नई दुनिया में प्रवेश कर रहे थे—खेलते हुए सीखने, नए दोस्त बनाने, और आत्मनिर्भर बनने की दुनिया में। आज, जब हम उन्हें नर्सरी और केजी से प्राथमिक कक्षाओं की ओर बढ़ते देख रहे हैं, तो यह देखकर खुशी होती है कि वे आत्मविश्वास और ज्ञान से भरपूर हो गए हैं।
हमारे शिक्षकों ने अथक परिश्रम और प्रेम से इन्हें हर छोटी-बड़ी चीज़ सिखाई—अक्षरों और संख्याओं से लेकर नैतिक मूल्यों और अनुशासन तक हमारे माता-पिता ने इस पूरे सफर में बच्चों को संबल प्रदान किया, उनका उत्साह बढ़ाया और उनके हर छोटे-बड़े प्रयास में उनका साथ दिया।आज आप अपनी पहली सफलता का जश्न मना रहे हैं! यह तो बस एक शुरुआत है। आगे और भी नई बातें सीखनी हैं, नए दोस्त बनाने हैं, और अपनी प्रतिभा को निखारना है। हमें आप सभी पर गर्व है और हम आपको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं। इसके पश्चात प्री प्राइमरी कक्षाओं की समन्वयक श्रीमति पूनम तिवारी एवम् शिक्षिका श्रीमति अलवीना कांडोथ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8319654988
राजेश सिन्हा