
केल्हारी में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला, स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक
केल्हारी: क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी का आलम यह है कि झोलाछाप डॉक्टर बेधड़क इलाज कर रहे हैं, जबकि यहां एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित है। इन अवैध चिकित्सकों की वजह से ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ हो रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे बैठा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की उपस्थिति अनियमित रहती है, जिससे मजबूरन लोगों को झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाना पड़ता है। ये बिना किसी डिग्री और अनुभव के गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहे हैं, जिससे कई मरीजों की हालत बिगड़ चुकी है।
कुछ मामलों में झोलाछाप डॉक्टर गलत दवाइयां देकर मरीजों की तकलीफ और बढ़ा देते हैं। फिर भी स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ झोलाछाप डॉक्टर स्थानीय प्रभावशाली लोगों की सरपरस्ती में काम कर रहे हैं, जिससे उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
राजेश सिन्हा
8319654988