प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ बना पत्रकारों की सशक्त आवाज
राजेश सिन्हा – 8319654988
छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को एकजुट कर जनहित के मुद्दों को मजबूती से शासन-प्रशासन तक पहुँचाने के उद्देश्य से गठित प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ आज प्रदेश का एक मजबूत और संगठित पत्रकार मंच बनकर उभर रहा है। वर्तमान में संगठन से प्रदेशभर के लगभग 1200 पत्रकार सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं।
प्रेस रिपोर्टर क्लब में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, दैनिक समाचार पत्रों के संपादक, ब्यूरो चीफ, संवाददाता, साप्ताहिक-मासिक-पाक्षिक पत्र-पत्रिकाओं से जुड़े पत्रकार, यूट्यूब चैनल संचालक तथा स्वतंत्र लेखन व संपादन करने वाले पत्रकार शामिल हैं। संगठन का उद्देश्य पत्रकारिता की स्वतंत्रता को सुदृढ़ करना और जनहित से जुड़े मुद्दों को निर्भीकता के साथ शासन-प्रशासन के समक्ष उठाना है।
क्लब का मानना है कि निष्पक्ष और जनपक्षधर पत्रकारिता को कई बार दबाने के प्रयास होते हैं, ऐसे में पत्रकारों को एक समान मंच, सम्मान और सुरक्षा देना आवश्यक है। प्रेस रिपोर्टर क्लब इसी दिशा में कार्य करते हुए छोटे-बड़े सभी पत्रकारों को समान अधिकार और अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।
प्रदेश के दुर्ग, बालोद, बिलासपुर, रायपुर, कांकेर, जगदलपुर, कोण्डागांव, एमसीबी, धमतरी, गरियाबंद, सरगुजा, कोरिया, महासमुंद, अंबिकापुर, कवर्धा, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, बेमेतरा, भिलाई, बस्तर, बीजापुर सहित कई जिलों में क्लब की जिला इकाइयों का गठन किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में कार्यालय खोलने की तैयारी के साथ-साथ पत्रकार संरक्षण, बीमा सुविधा, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और पेंशन की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई है।
संगठन की शुरुआत प्रत्येक जिले में शपथ ग्रहण समारोह से होगी, जिसके बाद लगभग 10 हजार पत्रकारों की भागीदारी वाला प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने की योजना है। प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ के माध्यम से पत्रकार संगठित होकर अपनी ताकत पहचान रहे हैं और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को और अधिक मजबूत बना रहे हैं।
प्रदेश के प्रमुख संरक्षक भास्कर दूत के संपादक दुष्यंत दास वैष्णव, प्रदेश संयोजक लाल टोपी राजू सोनी एवं प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी लगातार प्रदेशभर में बैठकें कर संगठन के विस्तार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
