
नीलू जायसवाल कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष बनी
मनेंद्रगढ़ – नीलू जायसवाल कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष बन गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री और प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर 16 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें नीलू जायसवाल को अध्यक्ष बनाया गया है। यह पहली बार है जब किसी महिला जनभागीदारी का अध्यक्ष बनाया गया है। इस महाविद्यालय में छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए यह समिति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। नीलू जायसवाल के अध्यक्ष बनने से महाविद्यालय के विकास में नए आयाम जुड़ने की उम्मीद है।