 
                ओरियन शिष्ट की बीमारी से पीड़ित आशा दास का मैट्रो हास्पीटल में सफल ऑपरेशन
मनेन्द्रगढ़ :- नगर की प्रतिष्ठित मैट्रो हॉस्पिटल एक बार फिर चिकित्सा क्षेत्र में अपनी दक्षता और सेवाभाव का उदाहरण बनी है। खोगापानी निवासी आशा दास, जो लंबे समय से ओरियन शिष्ट (Ovarian Cyst – डिम्बग्रंथि में गांठ) की बीमारी से पीड़ित था, जों कई जगह पर इसका इलाज करवाया लेकिन फायदा नहीं हुआ।जब क्षेत्र की मनेन्द्वगढ की मैट्रो हास्पीटल में डाक्टर प्रसुन टोप्पो से परामर्श लिया तो उनको आपरेशन की सलाह दी। मरीज आशा दास का सफल ऑपरेशन कर उन्हें नया जीवनदान दिया । यह जटिल शल्य चिकित्सा मैट्रो हास्पीटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. प्रसुन टोप्पो और उनकी अनुभवी टीम द्वारा किया गया।
आशा दास को पिछले कई महीनों से पेट में सूजन, दर्द और असहजता की शिकायत थी। उन्होंने आसपास के कई अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में परामर्श लिया, लेकिन कहीं से संतोषजनक राहत नहीं मिल सकी। अंततः परिजनों की सलाह पर उन्हें मनेन्द्रगढ़ स्थित मैट्रो हास्पीटल में दिखाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने ओरियन शिष्ट की पुष्टि की। यह स्थिति गंभीर मानी जाती है क्योंकि यदि समय पर इलाज नहीं हो तो यह कैंसर में भी बदल सकती है।
डॉ. प्रसुन टोप्पो और उनकी टीम ने तुरंत उपचार की योजना बनाई और उन्नत तकनीक की सहायता से सर्जरी का निर्णय लिया। यह ऑपरेशन अत्यंत जटिल था क्योंकि शिष्ट का आकार काफी बड़ा हो चुका था, लेकिन अनुभवी टीम ने सटीकता और संयम से सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। ऑपरेशन के उपरांत मरीज को आईसीयू में रखा गया और विशेष देखरेख में रखा गया। डॉक्टरों की देखरेख और नर्सिंग स्टाफ की सेवा से आशा दास अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें कुछ दिनों के भीतर छुट्टी दे दी जाएगी।
डॉ. टोप्पो ने बताया कि ओरियन शिष्ट एक उपेक्षित बीमारी है, जिसकी पहचान समय पर करना बहुत जरूरी होता है। नियमित स्वास्थ्य जांच और लक्षणों को नजरअंदाज न करने से इस प्रकार की गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है।
आशा दास और उनके परिजनों ने डॉक्टर प्रसुन टोप्पो एवं उनकी टीम के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब अन्य जगहों पर इलाज संभव नहीं हो सका, तब मैट्रो हास्पीटल में उन्हें नई उम्मीद और जीवन मिला। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की सुविधाओं, स्वच्छता और समर्पित सेवा भावना की भी सराहना की।
यह सफलता मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो यह दर्शाती है कि अब यहां के लोग भी गंभीर बीमारियों का उन्नत इलाज अपने ही जिले में पा सकते हैं। मैट्रो हास्पीटल मनेन्द्रगढ़ लगातार चिकित्सा क्षेत्र में प्रगति कर रही है और मरीजों को भरोसेमंद सेवाएं प्रदान कर रही है।
राजेश सिन्हा -8319654988

 
                         खबर जागरण न्यूज़
                                        खबर जागरण न्यूज़                     
                 
                 
                