
विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल के अक्षत और अंश कुम्भज को मिला अवार्ड
शिक्षक-शिक्षिका भी हुए सम्मानित
जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने किया वृक्षारोपण
मनेन्द्रगढ़:- नगर के विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव के अनुक्रम में संस्था के विद्यार्थियों अक्षत एवं अंश कुम्भज को पुरस्कृत किया गया व शिक्षकों को भी किया गया सम्मानित।
इस क्रम में राजेश साहू, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत एवं सभापति जिला शिक्षा समिति, उजित नारायण सिंह, सदस्य, जिला पंचायत एवं सभापति सहकारिता व उद्योग समिति जिला एम0सी0बी0, नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष अनिल प्रजापति, वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद कृतिका रवि जैन आमंत्रित रहे।
कार्यक्रम का आरम्भ माता सरस्वती के छायाचित्र में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। संस्था की छात्रा आफिया एवं ग्रुप के द्वरा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके उपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय सेंगर एवं शिक्षिका प्रियंका मण्डल के द्वारा तिलक लगा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। संस्था की छात्रा भूमि गुप्ता ने अपना भाषण प्रस्तुत किया।
संस्था संस्था सचिव संजय सेंगर ने अपने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को विद्यालय प्रवेशोत्सव के अनुक्रम में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।
संस्था के शिक्षक आशीष पाण्डेय के द्वारा संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से कार्यक्रम में आये सभी गणमान्य जनों के लिए स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया गया।
विद्यार्थियों का संबोधित करते हुए वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष अनिल प्रजापति ने जीवन में शिक्षा व शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला। वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद कृतिका रवि जैन ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी जीवन के महत्व को बताया और कहा कि यही व समय होता जिसे जीवन का स्वर्ण युग कहा जा सकता है। राजेश साहू, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत एवं सभापति जिला शिक्षा समिति, उजित नारायण सिंह, सदस्य, जिला पंचायत एवं सभापति सहकारिता व उद्योग समिति जिला एम0सी0बी0 ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
आज के इस कार्यक्रम में इंडियन टैलेण्ट ओलम्पियाड की परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम आने पर संस्था के अंक्षित सिंह, द्वितीय आने वाले अंश कुम्भज एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अरमान सिंह को कार्यक्रम में आये जनप्रतिनियों ने पुरस्कार प्रदान किया। इसी क्रम में संस्था के खेल के मैदान में जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इसी क्रम में संस्था के शिक्षिक-शिक्षिकाओं अरूणिमा सिंह, नेहा सिंह, राकेश मिश्रा, प्रियंका मण्डल एवं निशान्त मौर्य को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव संजय सेंगर ने कार्यक्रम में आये सभी जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के पूनम सोरेन एवं राकेश मिश्रा ने किया।
राजेश सिंह,8319654988