
मनेन्द्रगढ़ की बेटी अमिषा नेताम ने मनेंद्रगढ़ नहीं पूरे छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन
मनेन्द्रगढ़ की प्रतिभाशाली बेटी अमिषा नेताम ने IIT Kharagpur से Masters in Microelectronics and VLSI (2025) पासआउट होकर अपने परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि न केवल अमिषा की मेहनत और संकल्प का परिणाम है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि यदि दृढ़ निश्चय हो तो कोई भी लक्ष्य अप्राप्य नहीं है
अमिषा की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार को गर्व है, बल्कि पूरे मनेन्द्रगढ़ और छत्तीसगढ़ क्षेत्र को भी गर्व है। उनकी सफलता की यह यात्रा अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि अमिषा का भविष्य और भी उज्ज्वल हो और उनकी सफलता का यह सफर ऐसे ही जारी रहे.
अमिषा नेताम शिव मेडिकोज के संचालक मनोज नेताम और उनकी पत्नी अनीता ने नेताम की सुपुत्री है
राजेश सिन्हा,8319654988