
ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगी रोक — रेणुका सिंह
मनेंद्रगढ़।ऑनलाइन गेमिंग और फैंटेसी गेमिंग की लत से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा था। युवा अपने कामकाज और पढ़ाई से विमुख होकर काल्पनिक दुनिया में खो रहे थे। नशे की तरह लग चुकी इस लत ने न केवल उनके पैसे और स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाया, बल्कि परिवारों में विघटन और अपराध की प्रवृत्ति को भी बढ़ावा दिया। कई टीनएजर्स तो अपने ही घरों में चोरी जैसी घटनाओं में लिप्त हो गए थे।
अब इस पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने जानकारी दी कि गत 21 अगस्त, गुरुवार को प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल संसद में पास हुआ है। इसके लागू होने के बाद ऑनलाइन गेमिंग और फैंटेसी गेमिंग पर प्रतिबंध लगेगा और इनके विज्ञापनों पर भी रोक होगी।
श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि यह कदम युवाओं और समाज के हित में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस जनहितकारी बिल के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
राजेश सिन्हा 8319654988