
मनेंद्रगढ़ में जिला क्रिकेट संघ कोरिया का ट्रायल 6 और 7 सितंबर को
मनेंद्रगढ़। जिला क्रिकेट संघ कोरिया द्वारा छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के आदेश अनुसार आगामी क्रिकेट ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है। संघ के अनुसार अंडर-16 वर्ग का ट्रायल जो पहले 14 सितंबर को होना था, अब 6 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, वहीं अंडर-23 और सीनियर वर्ग के ट्रायल 7 सितंबर को होंगे।
ट्रायल का आयोजन आत्मानंद खेल मैदान, मनेंद्रगढ़ में सुबह 9 बजे से किया जाएगा। इससे पूर्व अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग के ट्रायल संपन्न हो चुके हैं।
आयोजन में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की ओर से ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे। जिला क्रिकेट संघ कोरिया की कमेटी से अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रैना, सचिव आशीष अग्रवाल, चयनकर्ता के रूप में विनोद जायसवाल, अमित चावड़ा, शारदा मरावी और अखंड प्रताप सिंह तथा सहयोगी के रूप में रमणीक सिंह रैना, किसन केवट और शेख अजीम अकरम उपस्थित रहेंगे।
संघ ने खिलाड़ियों से अपील की है कि वे सफेद ड्रेस पहनकर और अपना क्रिकेट किट साथ लेकर ट्रायल में शामिल हों।
राजेश सिन्हा 8319654988