सपा नेता के गुमटी को जिला प्रशासन के द्वारा जेसीबी लगाकर हटाया गया
गोरखपुर पीपीगंज में रेलवे की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अभियान एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित के नेतृत्व में चलाया गया । हिस्ट्रीशीटर अखिलेश यादव उर्फ भोला के अवैध रूप से कब्जे की रेलवे की जमीन पर बने गुमटी को जे सी बी से तोड़कर गिरा दिया गया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स सी ओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पीपीगंज थाना अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह,आरपीएफ नकहा प्रभारी प्रियांम्बु प्रिय,आई डब्ल्यू आनंद नगर सी पी मल्ल, पी डब्ल्यू आई श्याम बिहारी के देखरेख में अवैध कब्जे को हटवाया गया।
गोरखपुर न्यायालय में वाद संख्या 3042/ 2017 दाखिल किया गया था। न्यायालय के द्वारा वाद खारिज होने पर रेलवे के पक्ष में आदेश पारित न्यायालय द्वारा किया गया। जिसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे/गोरखपुर के द्वारा कार्रवाई करने का आदेश दिया। वहीं प्रशासन द्वारा अवैध रूप से लगाने वाली दुकान पर जेसीबी लगाकर हटाया गया।
राजेश सिन्हा