आईजीएल के बिजेनस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में द्रोपदी देवी कालेज मे निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ
गोरखपुर सहजनवा इंडिया ग्लाईकाल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड के मार्गदर्शन में द्रोपदी देवी गीता देवी इंटर कॉलेज में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी परशुराम शुक्ल जी थे,एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य चंद्रभूषण पांडेय जी थे ।इस कार्यक्रम में जहाँ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुवा वही उनके बीमारी से संबंधित दवाएं भी दी गयी। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ बच्चों को जैविक खेती के बारे में जागरुक किया गया और कुछ जैविक खेती में इस्तेमाल करने वाले प्रोडक्ट भी दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया और सभी बच्चों को जीवन मे आगे बढ़ने हेतु शुभकामनाएं भी दिया। जैविक खेती के बारे में विस्तार से सीमा शुक्ला जी ने प्रकाश डाला और इसके कई फायदे भी बताये,दूसरी और टॉप टाइम के बलराम जी ने जैविक खेती के उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और कहा कि यह स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है ।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में स्कूल प्रबंधन एव आइजीएल के एस के शुक्ल की जमकर प्रशंसा किया।उक्त कार्यक्रम में शामिल अथितियों के प्रति वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह ने आभार ब्यक्त किया।