आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में ड्रग्स न लेने की लिया शपथ
गोरखपुर सहजनवा इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार के अभियान के अंतर्गत नशीली दवाएं व ड्रग्स के प्रति युवायों को जागरूक करने हेतु दीन दयाल राजकीय महाविद्यालय सहजनवां एवं आइजीएल द्वारा अंगीकृत पिपरौली माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों को नशा न करने के सबंद्ध में शपथ दिलाई गई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मार्गदर्शन में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो और आबकारी विभाव के माध्यम से प्रदेश में ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता अभियान आज चलाया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आबकारी आयुक्त श्री संजय कुमार सिंह ने राजकीय महाविद्यालय में पहुच कर प्रिंसिपल कुमुद त्रिपाठी जी के नेतृत्व में आयोजित हर घर तिरंगा की पेंटिग्स का मूल्यांकन किया।तत्पश्चात प्रिंसिपल कुमुद त्रिपाठी जी द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा भेट कर स्वागत किया गया। इस पेंटिंग प्रतियोगिता के संयोजक डॉ अमित गोयल, एवं पोस्टर प्रतियोगिता की आयोजक मनीषा, होम साइंस, विभाग थी इन्ही के मार्गदर्शन में पहला -आजादी के अमृत महोत्सव की पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। इसमे से तीन छात्राओ को प्रिंसिपल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रबंधक प्रशासन एव जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा थे तथा सह संयोजक सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश कुमार शुक्ल थे। इसके साथ ही आइजीएल परिसर में भी प्लांट मैनेजर एपी मिश्र और सहायक आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में शपथ लिया गया।सहायक आबकारी आयुक्त ने दोनों विद्यालयो के प्रिंसिपल श्रीमती कुमुद त्रिपाठी एव श्रीमती सुमन मणि त्रिपाठी द्वारा मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।प्रबधंक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने विद्यालय परिवार और महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।मंच संचालन डॉ अंकिता मधेशिया ने किया और डॉ दीपक सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आइजीएल के बिजनेस हेड ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दिया और कहा की ये सभी विद्यालय हमारे संस्था के मन मे रचते बसते है ।उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के नाम डॉ तरन्नुम बानो, डॉ रजनी गुप्ता,डॉ महंत यादव,डॉ पवन,डॉ कमलेश त्रिपाठी, डॉ अमित,डॉ ममता गौतम,डॉ कमलेश त्रिपाठी तथा पिपरौली स्कूल के शिक्षकाओं के नाम , सुमन त्रिपाठी, सरोज मल्ल, ऋतू मल्ल , सुनीता वर्मा , प्रीति पाल ,सुरभि गुप्ता , कहकशा अंजुम ,राममनोहर पांडेय , अशोक यादव , इन्द्रसेन आदि लोग उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा