
नगरपंचायत झगराखाण्ड में भाजपाईयों नें विभिन्न मुद्दों को लेकर कार्यालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन, नगरपंचायत प्रशासन के खिलाफ लगाये सौतेला ब्यवहार अपनानें का आरोप,
कोरिया जिले के झगराखाण्ड नगरपंचायत में विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं नें नगरपंचायत कार्यालय के सामनें धरना प्रदर्शन, घेराव एवं मटका फोड कर विरोध प्रदर्शन किया!
आपको बता दें कि झगराखाण्ड नगरपंचायत प्रशासन के खिलाफ भाजपा नें अपनी सात मांगों को लेकर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया ! भाजपा नेताओं का कहना है की नगरपंचायत कार्यालय में कांग्रेस का अध्यक्ष हैं जो भाजपा पार्षदों के साथ शुरू से सौतेला ब्यवहार अपनाये हुये हैं! वहीं धरना प्रदर्शन पर बैठे भाजपा नेताओं ने बताया की झगराखाण्ड नगरपंचायत क्षेत्र में आज कई दिनों से नल का पानी सप्लाई बंद पडा है जिसकी शिकायत नेताप्रतिपक्ष द्वारा लिखित शिकायत मुख्यनगरपालिका अधिकारी को दिया गया, मगर पानी को लेकर आज तक ऐसा कोई पहल नहीं किया गया जिससे क्षेत्र की लोगों को पानी की दिक्कतों को दुर किया जा सके! वहीं नगरपंचायत प्रशासन पर आरोप लगाते हुये वार्डों में सफाई ब्यवस्था के साथ ही भाजपा चयनित वार्डो में पार्षद निधि का कार्य नहीं किये जानें जैसे अनेकों समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुये नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुये तत्काल निराकरण करनें की मांग की गई है! हसदेव भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोद गुप्ता का कहना है कि अगर हमारी मांग पुरी नही होती है तो आनें वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदारी शाषन प्रसाशन की होगी!
Mo. Ubesh