आईजीएल परिसर में बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में श्रमिकों के लिए बीमा योजना का उद्धघाटन हुआ
गोरखपुर सहजनवा इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक के सहयोग से आज श्रमिकों और अधिकारियों के लिए मेगा बीमा योजना का शुभारंभ हुवा। उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के नेतृत्व में श्रमिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चल रही है उसी योजनाओं में से ये भी एक योजना है और इस
योजना ले अन्तर्गत जहा श्रमिको को सीधा फायदा होगा वही उनके साथ हुई दुर्घटना या घटना पर उनके परिवार को भी लाभ मिलेगा। एस के शुक्ल ने कहा की जो दूसरे का हक मारकर खाये वह विकृति है और सब अपना अपना खाये वो प्रकृति है, और खुद खाये और दूसरों के खाने की व्यवस्था करे वही भारतीय संस्कृति है इसी को चरितार्थ करते हुए बिज़नेस हेड एस के शुक्ल अनवरत सबके बेहतरी हेतु अग्रसर है। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्र रहे, वही सभी श्रमिको से अनुरोध किया कि आप सब सरकार के योजनाओं का लाभ ले और एक रुपये से भी कम का बीमा मिल रहा है जिसका दस लाख तक का भुगतान किसी घटना दुर्घटना होने पर मिलेगा वही दो बच्चों के शिक्षा हेतु एक लाख से अधिक का सहयोग भी मिलेगा,वही मृत्यु होने पर पांच हजार रुपया तत्काल मिलेगा और अस्पताल में भर्ती होने पर प्रतिदिन दस दिनों तक एक हजार रुपये के हिसाब से दस दिनों का भुगतान होगा और परिवार के लोगो को अस्पताल आने जाने हेतु पच्चीस हजार रुपये का सहयोग मिलेगा।भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी वसीम रजा जी ने इस पर विस्तृत से प्रकाश डाला।कार्यक्रम का मंच संचालन प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्र ने किया और कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने किया और तकनीकी हेड शैलस चंद यादव ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त कार्यक्रम में अरुण चतुर्वेदी, बाबूराम,अजय प्रधान, अजित त्रिपाठी, सब्बीर अहमद के साथ भारी संख्या में अधिकारी गण और कर्मचारी उपस्थित थे।
राजेश सिन्हा