आईजीएल में मियाबाकी पद्धत से लगाए गए 5 हजार पौधे
गोरखपुर सहजनवा जिलाधिकारी ने आइजीएल के परिसर में पच्चीस हजार पौधों का किया शुभारंभ। इंडिया ग्लाईकाल लिमिटेड गीडा के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के आग्रह पर जिलाधिकारी श्री कृष्णा करुणेश ने आईजीएल द्वारा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के मिशन पच्चीस करोड़ पौधे लगवाने के अभियान का हिस्सा बनते हुए आज पांच हजार पौधों को जिलाधिकारी महोदय के शुभारंभ के साथ लगाए गए।डीएम महोदय ने जामुन का पौधा लगाकर मियाबाकि पद्धति से पच्चीस हजार पौधों के अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व की जहां प्रशंसा की वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए इंडिया ग्लाइकोल के प्रयास को अभिनंदनीय बताते हुए गीडा के अन्य उद्यमियों को भी इससे सिख लेते हुए पौधरोपण की अपील की।समारोह में एस डीएम सहजनवा श्री सुरेश राय उप आबकारी आयुक्त श्री एस के सिंह थानाध्यक्ष गीडा श्री राहुल कुमार सिंह के साथ डीएम महोदय के पीआरओ श्री राजेश कुमार सिंह ने भी औषधीय गुणों के पौधे लगाकर इस महाअभियान में भागीदारी किया।इस अवसर पर प्लांट हेड एपी मिश्रा,शैलेश्चंद , एके सिंह,के एक चौहान ,जगदीश धाकड़ , आशीष गुप्ता ,अखिलेश कुमार शुक्ला,शबीर अहमद ,संतोष गुप्ता सहित सैकड़ों योद्धा श्रमिक माली सबने मिलकर पांच हजार पौधों को आज ही लगा दिया।बताते चलें कि आईजीएल ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में दो माह से ही ये पौधों को लगाने का काम शुरू किया है,जिसमे प्रारंभ में डीएफओ ,सीईओ गीडा पवन अग्रवाल ने दाना पानी से लेकर आई जीएल के दक्षिण दिशा तक एक हजार पौधों को न केवल लगवाया बल्कि सभी पूर्णतया तंदुरुस्ती के साथ खड़े हैं।बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने कहा की डीएम श्री कृष्णा
करुणेश (आईएस)के नेतृत्व गोरखपुर जनपद विकास की नई ऊंचाइयों को छुयेगा और इस जनपद के उत्पाद देश ही नही विदेशों में भी अपनी धूम मचाएगा।समारोह के संयोजक आई जी एल के प्रबंधक प्रशासन डा सुनील कुमार मिश्रा ने समारोह में सभी सम्मानित अधिकारी , पत्रकार मित्रों के प्रति आभार प्रकट किया।
राजेश सिन्हा