रोड निर्माण को लेकर NSUI ने SECL लेदरी GM कार्यालय में दिया ज्ञापन
NSUI प्रदेश महासचिव स्वप्निल सिन्हा के नेतृत्व में NSUI के साथियों के द्वारा सेंट्रल हॉस्पिटल रोड की बदहाल स्थिति को देख कर जल्द से जल्द रोड निर्माण की मांग की गई साथ ही अगर जल्द से जल्द मांग पूरी नही की गई तो उग्र से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस हाफिज मेमन, जिला महासचिव NSUI कासिम अंसारी,जिला महासचिव सौरभ जायसवाल,विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस IT सेल मेहुल यादव,करन रजक,सूरज चौधरी,लखन सिन्हा,अभिषेक मिश्र,यश विश्वकर्मा,जाबाज अंसारी,जावेद,मुकेश सोनी एवं साथी उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा