
कृषि विज्ञान केंद्र केंद्र बुरहानपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
बुरहानपुर कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर ग्राम सांढस कला में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 27 /08/2022 को किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कृषकों को खरीफ फसलों की उत्पादन तकनीक की जानकारी देना एवं खेती बाड़ी में उपयोग होने वाले रसायनिक उर्वरकों एवं रसायनिक पेस्टिसाइडो के प्रयोग को कम करके खेती-बाड़ी की लागत को कम किया जा सके साथ ही रसायनों से होने वाले दुष्प्रभाव पर नियंत्रण किया जा सके। एक दिवसीय प्रशिक्षण में ग्राम संडास कला के 25 किसानों ने भाग लिया इस प्रशिक्षण का आयोजन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संदीप कुमार सिंह कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी बुरहानपुर के नेतृत्व में कार्तिकेय सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ, राहुल सातारकर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में गुलाबी इल्ली के नियंत्रण के लिए इंडो ऑक्सीकार्ब 200ml,स्पाइनोसेड 75 एमल/एकड़ दवा के छिड़काव की जानकारी दी। वैज्ञानिक राहुल सातारकर के द्वारा फसल उत्पादन बीजो उपचार हेतु फंगीसाइड ,कार्बोन्डाजिन मेन्कोजेब 2-3 ग्राम/किलो एवं राइजोबियम कल्चर 8 से 10 ग्राम बीज हिसाब से उपचारित करने के बारे में बताया ।प्रशिक्षण में 25 किसानों के अलावा मंडलोई कृषि महाविद्यालय से आए हुये रावे के विद्यार्थियों एक दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लिया गया। रावे के विद्यार्थियों को नोडल अधिकारी कार्तिकेय सिंह के द्वारा कृषको से परिचय करा कर मिलाया गया।
राजेश सिन्हा