बसना से बम्हनी मार्ग में जगह जगह अनगिनत जानलेवा गढ्ढे , मार्ग निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही मार्ग में जाम हो रहे है बरसात का पानी बन रहे दुर्घटनाओं का कारण,
महासमुन्द जिले के बसना ब्लॉक अन्तर्गत बसना से बम्हनी पहुँच मार्ग आये दिन बरसात में जगह जगह जान लेवा गढ्ढे होने लग जाते हैं। इस मार्ग का निर्माण लोकनिर्माण विभाग द्वारा सारंगढ़ के ठेकेदार मनोज केडिया द्वारा कराया गया है। सत्र 2018 – 2019 में 964. 77 लाख रुपये की लागत से बसना बम्हनी बिलाईगढ़ मार्ग का निर्माण किया गया है। जिसकी लम्बाई लगभग 50 किलोमीटर डबल लाईन है। कार्य पूर्णता के बाद इस मार्ग की गारंटी अवधि 3 वर्ष है ,इसके पहले मार्ग एकांकी मार्ग था। जिसे कई करोड़ के लागत से चौड़ीकरण किया गया है। मार्ग का निर्माण में इस तरह भ्र्ष्टाचार किया गया है कि डामरीकरण मार्ग हरसाल बरसात में जगह जगह जानलेवा गढ्ढे बनने लग जाते हैं। पिछले वर्ष भी बरसात में मार्ग धंसने लगे थे।
गौरतलब हो कि हर वर्ष इस मार्ग का यही हाल रहता है।लोगों के द्वारा आवाज उठाने पर थोड़ा बहुत मरम्मत कर सुधार तो कर दिया जाता है, लेकिन मरम्मत इतना गुणवत्ता हीन रहता है कि मरम्मत के कुछ दिन बाद ही डामरीकरण मार्ग में दोबारा गड्ढे हो जाते है। और लोगों के लिए परेशानी बना रहता है
बता दें कि इस मार्ग में गढ्ढे बड़े बड़े हो चुके हैं। मार्ग में कई लोग जानलेवा गढ्ढों से बचाने के चक्कर मे दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। जबकी इस मार्ग में यात्री बसे, स्कूल बसें और ट्रक और डम्फर के साथ साथ व्यवसायिक वाहनों का भी आना जाना लगा रहता है।इस मार्ग पर हर रोज आम आदमी अपनी जान हथेली में लेकर आना जाना कर रहे हैं।
बता दें कि इस मार्ग का निर्माण ठेकेदार मनोज केडिया द्वारा किया गया है। जो कि अभी वर्तमान में बसना से अंकोरी पदमपुर मार्ग निर्माण का काम भी इसी ठेकेदार से कराया जा रहा है। जिसमे भी ठेकेदार मनोज केडिया द्वारा गुणवत्ता हीन मटेरियल का उपयोग में लाया जा रहा है ।
राजेश सिन्हा