
ट्रेन से कटकर युवक की मौत शिनाख्त कराकर पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
गोरखपुर पीपीगंज रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किमी की दूरी पर स्थित समपार फाटक 13/C से 20 मीटर की दूरी पर लगभग रात के 9 बजे नौतनवा से गोरखपुर जा रही ट्रेन संख्या 05472 से तिघरा निवासी रोहित सहानी पुत्र आल्हा सहानी उम्र 18 से19 वर्ष ट्रेन कटकर मौत हो गई। उसकी शिनाख्त कराकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सम्पर्क सूत्रों से पता चला है कि देर रात पिता और पुत्र में किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो जाने पर अभी आता हूं कह कर घर से बाहर निकल गया। सूचना मिलने पर परिवारजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया। वही प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भेज दिया।
राजेश सिन्हा