शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा मनेंद्रगढ़ नें शिक्षकों का किया सम्मान सदैव सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सकारात्मक गतिविधियों का किया जाता है प्रोत्साहित
मनेंद्रगढ़। भारतीय स्टेट बैंक शाखा मनेंद्रगढ़ द्वारा सदैव सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सकारात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाता है कल शिक्षक दिवस था इस अवसर पर शाखा प्रबंधक रमेश सावंता ने नगर के वरिष्ठतम शिक्षक आरके पुरी जोकि वर्ष 2006 में ही सेवानिवृत्त हुए हैं उनके साथ शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ के अशोक साहू जो अंग्रेजी के व्याख्याता हैं शासकीय प्राथमिक शाला परस गढ़ी के शिक्षक विश्वनाथ पटेल जोकि योग शिक्षक भी है बाबा रामदेव की पतंजलि योग समिति के प्रभारी हैं साथ ही साथ केंद्रीय विद्यालय मनेन्दगढ़ के हिंदी के अध्यापक आदरणीय सिंह साहब को शाखा के कांफ्रेंस हॉल में सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री जैस्वाल द्वारा सरस्वती वंदना के माध्यम से किया गया इस अवसर पर शाखा के अधिकारी कर्मचारी एवं भूतपूर्व शिक्षक संतोष कुमार जैन उपस्थित थे। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विभिन्न योजनाओं के संबंध में शाखा के अधिकारी मिश्रा जी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई तथा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बैंक द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।
शिक्षा सामाजिक परिवर्तन की संवाहक होती है। इस संबंध में परिचर्चा की गई। भारतीय स्टेट बैंक बीमा नगर शाखा द्वारा समय-समय पर रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों में अपना सक्रिय योगदान प्रदान किया जाता है परिणाम स्वरूप बैंक से आम नागरिक लगातार जुड़ रहे हैं और बैंक की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
राजेश सिन्हा