आईजीएल के बिजनेस हेड के नेतृत्व में के के ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज भी स्वछता अभियान मे होगा शामिल
गोरखपुर सहजनवा आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में के के ग्रुप आफ कम्पनीज के मालिक श्री आनंद जी भी 02 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को सम्मानित करेंगे। यह कार्यक्रम आईजीएल के बिजनेस हेड के नेतृत्व में शुरू हुवा था और इस बार इसको तीन वर्ष पुरे होंगे। गोरखपुर शहर में पहली बार कार्यो के मूल्यांकन के आधार पर सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा।02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है और इन दोनों महान विभूतियों ने देश की दशा और दिशा बदलने में अपना सम्पूर्ण जीवन समप्रित कर दिया था। इन्ही से प्रेरणा और इन्ही को आदर्श मानते हुए श्री एस के शुक्ल पूर्वांचल के सम्पूर्ण विकास का संकल्प लिए अग्रसर है । इनके द्वारा संचालित इस मिशन में पहली बार के के ग्रुप में शामिल होकर जनसेवा का अवसर प्राप्त किया। उपरोक्त जानकारी प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया।
राजेश सिन्हा